JSSS डीडीहाट के सचिव एवं केंद्रीय शौका समिति के सदस्य श्री नरेन्द्र सिंह रावत द्वारा सरकारी विद्यालय को उपहार भेंट
JSSS डीडीहाट के सचिव एवं केंद्रीय शौका समिति के सदस्य श्री नरेन्द्र सिंह रावत द्वारा सरकारी विद्यालय को उपहार भेंट
पी. एम. श्री राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय, डीडीहाट
हमारे विद्यालय परिवार की ओर से श्री नरेन्द्र सिंह रावत, JSSS डीडीहाट के सचिव एवं केंद्रीय शौका समिति के सदस्य का हार्दिक धन्यवाद एवं आभार व्यक्त करते हैं।
श्री रावत जी ने अपने 50वें जन्म दिवस के उपलक्ष्य में समाज सेवा और शिक्षा के प्रति अपने समर्पण का सुंदर उदाहरण प्रस्तुत किया। इस अवसर पर उन्होंने विद्यालय के 70 विद्यार्थियों को कॉपी, पेन, पेंसिल, शार्पनर, रबर, चॉकलेट एवं टॉफ़ी उपहारस्वरूप प्रदान किए।
उपहार वितरण
श्री रावत जी अपने जन्मदिवस के अवसर पर प्रत्येक वर्ष किसी सरकारी विद्यालय को उपहार भेंट करके अपना जन्मदिन मनाते हैं, इस वर्ष पी. एम. श्री राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय, डीडीहाट में उपहार भेंट की है.
उनके इस प्रेरणादायक कार्य ने न केवल बच्चों के चेहरों पर मुस्कान बिखेरी, बल्कि शिक्षा के प्रति उत्साह और प्रेरणा भी जगाई। यह पहल विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास की दिशा में एक सराहनीय कदम है।
विद्यालय परिवार उनके उज्ज्वल स्वास्थ्य, दीर्घायु और निरंतर सामाजिक योगदान की कामना करता है।
हम उनके इस स्नेह और प्रेरणा के लिए पुनः हृदय से आभार व्यक्त करते हैं।
— पी. एम. श्री राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय, डीडीहाट परिवार
प्रधानध्यापक - श्रीमती माधुरी रावत


.jpeg)


.jpeg)

.jpeg)





.jpeg)


No comments:
Post a Comment