आज दिनांक 14/11/2025 को पी एम् श्री रा आ प्रा वि डीडीहाट में बाल दिवस धूम धाम से मनाया गया ,इस अवसर पर भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरु जी को याद करते हुए उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए ,बच्चो के द्वारा बिभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम किये गये ,इस अवसर पर बच्चो के द्वारा विभिन्न प्रकार की दुकान लगाकर बिक्री की गयी ,सभी बच्चे इस अवसर पर बहुत खुश थे .अंत में बच्चो को मिष्ठांन वितरित किया गया ,बाल दिवस के अवसर पर विद्यालय की पूर्व अध्यापिकाओ का भी विद्यालय में आगमन हुआ ,श्रीमती भागीरथी शाह ,राजेंदरी कन्याल ,मंजू वर्मा जी के द्वारा बच्चो को जलेबी खिलाई गयी तथा बच्चो के साथ नृत्य करते हुए अपने पुराने दिनों को बच्चो तथा स्टाफ के साथ साझा किया गया |इस अवसर पर विद्यालय में पारम्परिक विशेष भोज भी बच्चो को कराया गया | इस अवसर पर सी आर पी धनियाखन मिस सुस्मिता जी भी विद्यालय में उपस्थित रही |

.jpeg)
.jpeg)



.jpeg)

No comments:
Post a Comment