Post Page Advertisement [Top]

स्वतंत्रता दिवस समारोह की आख्या

पीएम श्री राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय, डीडीहाट (पिथौरागढ़)



दिनांक 15 अगस्त 2025 को हमारे विद्यालय में स्वतंत्रता दिवस का आयोजन बड़े हर्ष और उल्लास के साथ सम्पन्न हुआ।

प्रभात फेरी 

प्रातःकाल छात्र-छात्राओं द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई, जिसमें स्वतंत्रता संग्राम से संबंधित नारे लगाए गए और देशभक्ति गीत गाए गए। इसके पश्चात् अनुशासित पंक्तिबद्ध होकर विद्यार्थियों ने परेड का प्रदर्शन किया।

ध्वजारोहण

प्रातः 9:00 बजे विद्यालय प्रांगण में प्रधानाचार्य महोदय द्वारा ध्वजारोहण किया गया। राष्ट्रध्वज फहराते ही सभी ने सामूहिक रूप से राष्ट्रगान गाया। वातावरण देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत हो उठा।

सांस्कृतिक कार्यक्रम

प्रातः 10:00 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारम्भ हुआ। सबसे पहले विद्यार्थियों ने “हे शारदा की विहार भूमि” के अंतर्गत सरस्वती वंदना प्रस्तुत कर वातावरण को भक्तिमय बना दिया। तत्पश्चात “स्वागतम-स्वागतम” गीत के माध्यम से अतिथियों एवं दर्शकों का स्वागत किया गया।

इसके उपरांत विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का आयोजन हुआ—
  • मूक नाटक द्वारा स्वतंत्रता संग्राम के संघर्षपूर्ण दृश्य प्रस्तुत किए गए।
  • कुमाऊँनी गीत पर नृत्य ने क्षेत्रीय संस्कृति का सुंदर परिचय कराया।
  • “ओ देश मेरे”, “सुनो गौर से दुनिया वालों” जैसे देशभक्ति गीतों पर विद्यार्थियों ने भावपूर्ण नृत्य प्रस्तुत किए, जिनसे सभी दर्शक भावविभोर हो उठे।
  • कार्यक्रम का समापन ऊर्जावान प्रस्तुति “लहरा दो” के साथ हुआ, जिसने सम्पूर्ण वातावरण को देशप्रेम से सराबोर कर दिया।
समारोह के दौरान विद्यार्थियों एवं प्रधानाचार्य महोदय ने अपने प्रेरणादायी भाषणों में स्वतंत्रता दिवस के महत्व तथा स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान का स्मरण कराया। प्रधानाचार्य महोदय ने विद्यार्थियों से राष्ट्रनिर्माण में योगदान देने और अनुशासन, परिश्रम तथा देशभक्ति को जीवन में अपनाने का आह्वान किया।

स्वतंत्रता दिवस की झलकियां
























No comments:

Post a Comment

Bottom Ad [Post Page]