Teachers Day
शिक्षक दिवस
5 सितंबर को पीएम श्री राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय डीडीहाट में शिक्षक दिवस बड़े ही हर्षोल्लास और गरिमामय वातावरण में मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों ने अपने शिक्षकों के सम्मान हेतु विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
दीप प्रज्ज्वलन
कार्यक्रम का शुभारंभ परंपरागत रीति से दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। दीप प्रज्ज्वलन SMC अध्यक्ष पुष्पा देवी द्वारा किया गया। इस पावन अवसर ने वातावरण को आध्यात्मिक और उत्साहपूर्ण बना दिया। इसके पश्चात विद्यार्थियों ने नृत्य, गीत, कविताएँ, नाट्य प्रस्तुति और भाषण जैसे आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। बच्चों के इन कार्यक्रमों ने न केवल उपस्थित जनसमूह का मन मोह लिया बल्कि शिक्षकों के प्रति उनके सम्मान और कृतज्ञता को भी प्रकट किया।
डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जीवन परिचय
इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकों ने विद्यार्थियों को डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन परिचय से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि डॉ. राधाकृष्णन भारत के द्वितीय राष्ट्रपति, प्रथम उपराष्ट्रपति तथा महान दार्शनिक एवं शिक्षक थे। उनके जन्मदिवस को ही पूरे भारत में शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म 5 सितंबर 1888 को तमिलनाडु के तिरुट्टानी (भारत) में हुआ था। डॉ. राधाकृष्णन का मानना था कि “शिक्षक केवल ज्ञान का संचारक ही नहीं, बल्कि विद्यार्थियों का मार्गदर्शक और आदर्श भी होता है।”
विद्यालय परिवार ने यह दिवस शिक्षकों के सम्मान और उनके योगदान को याद करने के साथ-साथ बच्चों को यह संदेश देने के लिए मनाया कि शिक्षक समाज की नींव और राष्ट्र की प्रगति के प्रेरणास्त्रोत होते हैं।
इस प्रकार, 5 सितंबर का यह दिन विद्यालय परिवार के लिए अविस्मरणीय बन गया, जिसमें बच्चों ने अपने शिक्षकों के प्रति प्रेम, सम्मान और कृतज्ञता व्यक्त की और डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के आदर्शों को स्मरण करते हुए शिक्षक दिवस की सार्थकता को चरितार्थ किया।
No comments:
Post a Comment