Post Page Advertisement [Top]

GallerySchool Events

बाल प्रहरी पत्रिका के सम्पादक श्रीमान् उदय किरौला का विद्यालय में आगमन

 बाल प्रहरी पत्रिका के सम्पादक श्रीमान् उदय किरौला का विद्यालय में आगमन 


 
आज दिनांक 24/09/2025 को बाल प्रहरी पत्रिका के सम्पादक महान शिक्षाविद,महान विचारक एवं समाज सेवी का हमारे विद्यालय पी एम् श्री रा आ प्रा वि डीडीहाट  में आगमन हुआ ,आपके द्वारा बच्चो से चर्चा परिचर्चा के उपरान्त कविता ,कहानी के माध्यम से बच्चो को अनेक जानकारी देकर बच्चो कि जिज्ञाषा के अनुसार उनसे चर्चा परिचरचा  की  गयी जिसमें बच्चो के द्वारा प्रतिभाग किया गया ,श्री किरौला जी के द्वारा   पेपर क्राफ्ट के माध्यम से बच्चो को टोपी बनाना सिखाया गया  

 \कहानी के माध्यम से बच्चों को अन्धविश्वाश से दूर करते हुए विज्ञान से  जोड़ा गया ,तथा व्यवहारिक जीवन में भी विज्ञान को अपनाने पर जोर देने हेतु प्रेरित किया गया |नसे से दूर रहने के लिए तथा चोरी से दूर रहने के लिए भी विस्तारपूर्वक समझाया गया |बाल पत्रिका के सम्पादन या विषयवस्तु से सम्बन्धित जानकारी देकर पत्रिका में अपने लेख हेतु प्रेरित तथा मार्गदर्शन किया गया | अंत में बच्चों एवं विद्यालय को बल प्रहरी पत्रिका प्रदान कि गयी |इस कार्यक्रम में विद्यालय का स्टाफ एवं अमर उजाला समाचार पत्र के पत्रकार श्री संजू पन्त जी भी उपस्थित थे |

फोटो गैलरी 












No comments:

Post a Comment

Bottom Ad [Post Page]